मनोरंजन

‘जटाधरा’ में शिल्पा शिरोडकर की धमाकेदार एंट्री, दिखा खतरनाक लुक

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधरा’ का दर्सक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी, और अब नया पोस्टर सामने आने के बाद लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। इस बार फिल्म में एक नई कलाकार शिल्पा शिरोडकर की एंट्री हुई है, जो अपने खतरनाक और रहस्यमयी लुक के साथ नजर आ रही हैं।

शिल्पा शिरोडकर निभाएंगी ‘शोभा’ का किरदार
फिल्म के मेकर्स ने शिल्पा शिरोडकर का लुक रिलीज करते हुए उनके किरदार ‘शोभा’ के बारे में जानकारी दी। बताया गया है कि यह किरदार केवल लालच से प्रेरित नहीं है, बल्कि अपने तरीके से उसे परिभाषित करता है।

खतरनाक और रहस्यमयी लुक में शिल्पा
पोस्टर में शिल्पा काली साड़ी पहने हवन कुंड के पास बैठी नजर आ रही हैं, जहां आग के बीच उनका चेहरा डरावना अंदाज लिए हुआ है। उनके चारों ओर कई कंकालों की खोपड़ी और जलते हुए दीए देखे जा सकते हैं। उनके इस लुक से ऐसा लग रहा है कि वह किसी रहस्यमयी तंत्र या पूजा में शामिल हैं।

पौराणिक थ्रिलर के रूप में ‘जटाधरा’
‘जटाधरा’ एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं को रोमांचक दृश्यों और डार्क फैंटेसी के साथ जोड़ा गया है। पोस्टर और टीजर में त्रिशूल, गरजते बादल, भगवान शिव के भक्त और सोनाक्षी सिन्हा का क्रोधी रूप फिल्म की कहानी को और प्रभावशाली बनाता है।

जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा के बैनर तले निर्मित यह फिल्म वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी है। इसके शानदार VFX और दृश्यावलियों को देखकर उम्मीद है कि फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। फिलहाल ‘जटाधरा’ की रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

(साभार)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button