उत्तराखंड
पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरूरतमंद दिव्यांगों को बांटी ट्राई साईकल

देहरादून: इन्दर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरुरतमंद दिव्यांगों को 2 ट्राई साइकल, वाकर,2 राशन किट,2 बैसखियां बांटी
संस्थान के अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने बताया कि शत प्रतिशत दिव्यांग कुमार को ट्राई साइकल एवं आर्थिक सहयोग भी किया गया ताकि अपना गुजर बसर पेन, पेन्सिल आदि बेच कर करे न कि किसी के आगे हाथ फैलाने पड़ेl
मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. एस फ़ारूक़ ने संस्थान द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा कीl इस अवसर पर आर के बक्शी, तारा दुग्गल, रविंदर आनंद, रौशनी, अनिता शर्मा, अरुण भाटिया एवं सलमान आदि उपस्थित थेl