चमोली हादसे को पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने बताया लापरवाही

उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर राजनीति भी तेज हो गई है। राजनीतिक दल और नेता इस हादसे को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने इस हादसे को लापरवाही बताया है। चमोली में घटी घटना को पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने दुर्घटना ना मानते हुए एक बड़ी लापरवाही बताया। साथ ही इसमें दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
हरक सिंह रावत ने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के पास ऊर्जा विभाग भी है इसलिए मुख्यमंत्री को यदि इस घटना से जरा भी दुख हुआ है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात उन्होंने डोईवाला चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से चमोली घटना को लेकर सरकार का पुतला फूंके जाने के पश्चात मीडिया को जानकारी देते हुए कही।
हरक सिंह रावत ने कहा कि चमोली की घटना कोई दैवीय आपदा नहीं है, यह पूरी तरह से लापरवाही और सरकार की उदासीनता का नतीजा है। जिसके लिए सरकार पूरी तरह से दोषी है। सरकार की ओर से मृतकों को दिए जाने वाली मुआवजा राशि पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए।