उत्तराखंड
प्रदेश के पहाड़ों में बर्फबारी जारी, यहां होगी बारिश
उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। घने बादलों के बीच केदारनाथ में जोरदार हिमपात हुआ।
बदरीनाथ धाम की चोटियों समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, आसपास के निचले इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक व न्यूनतम पारा सामान्य से कम रहने के आसार हैं।