उत्तराखंड
प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, यलो अलर्ट जारी
देहरादून में आज मौसम करवट बदलेगा। बुधवार को प्रदेश में तीव्र बौछारे पड़ने का आसार है। ज्यादातर क्षेत्रों में आज बारिश होगी।
हालांकि, मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद जताई है। ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर से पहाड़ों पर बारिश होगी। इस बारिश से लैंडस्लाइड जैसी समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं।
अगस्त के अंतिम सप्ताह से ही मानसून कमजोर पड़ा हुआ है। जिसके चलते ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क हो गया है। मंगलवार को दून में धूप खिली रही और उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। दून समेत तमाम मैदानी क्षेत्रों का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जोकि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक है।