चमोली हादसे की क्या थी वजह? यहा जाने

चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डिजाइन तो ठीक है लेकिन इसके प्रबंधन में चूक की वजह से हादसा हुआ है। सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि, वो दो दिन से प्लांट का निरीक्षण कर रहे हैं।
दो दिन पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट दौड़ने के बाद इसे लगाने वाली कंपनी कॉन्फिडेंट इंजीनियरिंग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही के आरोप में गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जल संस्थान व यूपीसीएल के इंजीनियरों को निलंबित किया जा चुका है।
सवाल उठ रहा है कि प्लांट में इस हादसे के पीछे मुख्य वजह क्या है। दो दिन से चमोली में ही निरीक्षण कर रहे सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि प्लांट का निर्माण ठीक हुआ है। यहां सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त थीं लेकिन प्लांट में प्रबंधन को लेकर लापरवाही हुई है।
सचिव पेयजल ने बताया कि कंपनी, जल संस्थान और यूपीसीएल तीनों के बीच समन्वय और प्रबंधन की चूक ही प्रथम दृष्टया हादसे की वजह लग रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्लांट हादसे के सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। यहां सुरक्षा उपायों की भी जांच चल रही है। प्लांट को दोबारा शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल हादसे के कारणों और निवारण पर काम हो रहा है। प्लांट दोबारा शुरू करने के लिए बाद में फैसला लिया जाएगा।
प्लांट का संचालन करने के साथ रखरखाव कराने की जिम्मेदारी नहीं निभाई।
– जिम्मेदार अधिकारी हादसे में पहली मौत के बावजूद चुप्पी साधे रखी।
– हादसे की तत्काल सूचना यूपीसीएल को भी नहीं दी गई।
शॉर्ट सर्किट, पैनल फुंकने, केयर टेकर मौत की जानकारी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं।
– सुपरवाइजर से सूचना मिलने के बावजूद अधिकारियों ने गंभीर नहीं बरती।
– समय से पैनल ठीक कराया जाता तो बच सकती थीं इतनी जानें।
बिजलीकर्मी ने जंपर जोड़ा लेकिन इसके उड़ने का कारण तलाशने की जरूरत नहीं समझी।
– प्लांट के भीतर विद्युत सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गई।
नमामि गंगे अभियान में उत्तराखंड में तकनीकी संस्था के तौर पर आईआईटी रुड़की अपनी सेवाएं दे रहा है। सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि प्लांट के डिजाइन, इसकी चारों ओर के टिनशेड की बाउंड्री में कोई परेशानी नहीं है। यह प्लांट आईआईटी रुड़की से अप्रूव्ड है। प्लांट के टिनशेड को लेकर सवाल बेवजह हैं।