उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कोटद्वार में मालन का टूटा पुल

उत्तराखंड: कोटद्वार में मालन पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल बह गया। उसके दो साथी हुकुम सिंह और रविंद्र ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना है।
रुड़की में भारी बारिश से उप जिला कारागार में भारी जलभराव हो गया है। उप कारागार परिसर के अंदर सरकारी क्वार्टरों में भी पानी भर गया है। जबकि कई बंदी बैरक में भी जलभराव होने के साथ छत भी टपक रही है। ऐसी स्थिति में उप कारागार प्रशासन ने अलग-अलग बैरक में बंद 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया है। जेलर जेपी द्विवेदी ने बताया कि उपकारागार परिसर से पंप के जरिए पानी बाहर निकाला जा रहा है।
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
रुड़की के खानपुर क्षेत्र में बुधवार को दो जगह तटबंध टूटने से बाढ़ आ गई थी। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम में प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए मसूरी के फरकला के पास भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया। पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें और पोल टूटकर राजमार्ग पर आ गए। जिससे काफी देर तक रास्ता बंद रहा। पुलिस विद्युत विभाग, एनएच ,फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंची। तब एक घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
नैनीताल के समीपवर्ती मांगोली क्षेत्र में देर रात आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान गौशाला जलकर खाक हो गई। वहीं, दो गायों की मौत हो गई।
भारी बारिश के बाद कोटद्वार भाबर मार्ग पर मालन पुल अचानक टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।