उत्तराखंडशिक्षा

प्रदेश मे 4000 से अधिक शिक्षकों के हुए तबादले

शिक्षा विभाग में तबादला एक्ट के तहत 4000 से अधिक शिक्षकों के अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर तबादले किए गए हैं। तबादला पाने वालों में 723 प्रवक्ता और बेसिक के 1361 सहायक अध्यापक शामिल हैं। इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं में सहायक अध्यापक एलटी के शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। उच्च शिक्षा में भी कुछ शिक्षक इधर से उधर हुए हैं।

प्रदेश में तबादला एक्ट के तहत बेसिक, जूनियर हाईस्कूलों और माध्यमिक संवर्ग के शिक्षकों के सुगम से दुर्गम और दुर्गम क्षेत्र से सुगम क्षेत्र के स्कूलों में बंपर तबादले किए गए हैं। अधिकतर शिक्षकों का उसी जिले के आसपास के स्कूलों में तबादला किया गया है।

शिक्षा महानिदेशालय के मुताबिक बेसिक में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 1361 सहायक अध्यापकों के तबादले किए गए हैं। कुमाऊं मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 721 और गढ़वाल मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 779 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। तबादला आदेश में कहा गया है, शिक्षक तबादला आदेश के एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए वे प्रतिस्थानी का इंतजार नहीं करेंगे। उप शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है तत्काल प्रभाव से तबादला पाने वाले शिक्षकों को अवमुक्त करेंगे। जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है उनका वेतन नए तैनाती स्थल से ही दिया जाएगा।

इस दौरान शिक्षकों का किसी भी तरह का अवकाश मंजूर नहीं किया जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है नए तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण न करने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ धारा 24 के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों के तबादलों की वजह से यदि कोई स्कूल शिक्षक विहीन हो रहा है तो संबंधित उप शिक्षाा अधिकारी अध्यापक उस स्कूल में तत्काल शिक्षक की व्यवस्था करेंगे। जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है उनके आदेश में यदि किसी तरह की गलती है तो इसे ठीक करने के लिए एक स्तर उच्च अधिकारी को इसके लिए आवेदन करना होगा।

तबादला एक्ट के तहत 10 जून तक शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादले होने थे, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए शासन से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया था। कार्मिक विभाग की ओर से शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को इसके लिए 25 जून तक का समय दिया गया था, इसके बाद भी पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले बेसिक के शिक्षकों के तय समय पर अनिवार्य तबादले नहीं कर पाए।

 

उच्च शिक्षा विभाग में 119 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इसमें अधिकतर शिक्षकों के अनुरोध के आधार पर तबादले किए गए हैं। इसमें अमित चौरसियां का अल्मोड़ा से ऊधमसिंह नगर, नवरत्न सिंह का थलीसैंण से कोटद्वार, संजू का अल्मोड़ा से हल्द्वानी, परवेज आलम का त्यूनी से डाकपत्थर, नीतू बलूनी का हरिद्वार से देहरादून, हरीश चंद्र का नारायणबगड़ से डाकपत्थर, शरद चंद्र मिश्रा का अल्मोड़ा से नैनीताल, तारा भट्ट का स्याल्दे से हल्दूचौड़, अजीत सिंह का कल्जीखाल से कोटद्वार, भुवन तिवारी का रानीखेत से दोषापानी, अविनाश भट्ट का जोशीमठ से डाकपत्थर तबादला किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button