नैनीताल में पेयजल संकट का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

नैनीताल में पेयजल संकट का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाई कोर्ट में जल संस्थान के अधिवक्ता ने बताया है कि आज चार बजे तक पानी सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। कोर्ट ने पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने व जरूरत पड़ने पर अतरिक्त कर्मचारियों को लगाने व मशीनों के उपयोग के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने पानी नहीं होने के वजह से बीडी पांडेय अस्पताल में मरीजों के डायलसिस प्रभावित होने को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल व्यवस्था करने को कहा है।
सोमवार को शहर निवासी हाईकोर्ट बार एशोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में पेयजल संकट को मेंशन कर तत्काल सुनवाई की प्रार्थना की। उन्होंने दैनिक जागरण व अन्य न्यूजपेपर्स की पानी के संकट को लेकर प्रकाशित समाचारों को पेश किया।
कहा कि शहर में पांच दिन से एक तिहाई आबादी सहित करीब तीन हजार कनेक्शन के सेवित उपभोक्ता बूंद बूंद को तरस गए है। वैकल्पिक इंजमाम भी पर्याप्त नहीं किये गए। पानी की वजह से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को लेते हुए जल संस्थान के अधिवक्ता को बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
बाद में जल संस्थान के अधिवक्ता ने जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली। फिर कोर्ट में बताया कि शाम चार बजे तक आपूर्ति कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर के बड़े हिस्से में पानी की आपूर्ति पिछले पांच दिन से ठप है।
डीएसए मैदान पर बॉक्सिंग रिंग के काम में लगाये बुलडोजर के पंजे से एडीबी की राइजिंग मेन लाइन टूट गई थी। जिससे पानी की आपूर्ति ठप है। जल संस्थान ने लाइन को जोड़ा तो रविवार सुबह टेस्टिंग में फिर लाइन फट गई। इसके बाद लाइन को फिर जोड़ा गया है। दोपहर में टेस्टिंग होनी है।