बिपरजॉय का प्रभाव उत्तराखंड में भी दिख रहा है, आज भी भारी बारिश अलर्ट जारी

उत्तराखंड: बिपरजॉय के प्रभाव के कारण उत्तराखंड में भी मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने में अभी समय है, लेकिन बिपरजॉय के कारण मौसम बदल गया है। अगले तीन दिन तक प्रदेश में बादल मंडराने की उम्मीद है।
मंगलवार को तड़के देहरादून में बादल छाए रहे।
वहीं हल्द्वानी में सुबह बारिश दर्ज की गई।
मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है।
चमोली जिले में सुबह से ही मौसम खराब है। रुक-रुककर बारिश हो रही है। हालांकि बदरीनाथ हाईवे सुचारू होने से यात्रा में कोई व्यवधान नहीं है।
बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों की आवाजाही निरंतर बनी हुई है।
मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और निचले इलाकों में तीव्र बौछार पड़ने की आशंका है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दून में दोपहर बाद आए अंधड़ से जन-जीवन प्रभावित हो गया। धूल भरी आंधी से दुपहिया वाहन सवारों और पैदल राहगीरों को खासी दिक्कतें हुईं। जबकि, झक्कड़ से कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां टूट गईं।
वहीं, प्रमुख मार्गों के आसपास दुकानों की छतों पर लगे होर्डिंग भी उड़ गए। नगर निगम परिसर में लगा एक विशाल होर्डिंग तेज हवा के कारण फट गया। इस दौरान शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली गुल रही। कुछ क्षेत्रों में फाल्ट आने के कारण भी बत्ती गुल रही।