
देहरादून: माता-पिता के शव के पास पड़े रहे पांच दिन के नवजात का सकुशल मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के निक्कू वार्ड में भर्ती नवजात की हालत अब स्थिर है।
चिकित्सकों के अनुसार उसके सभी वाइटल्स सामान्य हैं, पर फीडिंग में अभी दिक्कत आ रही है। कुछ जांच कराई गई हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि संक्रमण किस स्तर का है।
देहरादून में क्लेमेनटाउन क्षेत्र में टर्नर रोड स्थित एक घर में दंपती ने आत्महत्या कर ली थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार 13 जून को दोनों के शवों को सड़ी-गली हालत में बंद कमरे से बरामद किया।
वहीं पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो वहां शवों के पास नवजात को देखकर दंग रह गई। शवों पर कीड़े लगे थे और पांच दिन का नवजात उनके बीच में भूख से बिलख रहा था। उसे दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शवों के कीड़े नवजात से चिपक गए थे और उसके गले के बाहर घाव हो गए थे। जांच में पता चला है कि उसे पीलिया भी है। अस्पताल के नियोनटोलाजिस्ट डा. अविनल कालरा के अनुसार, नवजात अभी दूध नहीं पी पा रहा है। वह मुंह से गंदा पानी निकाल रहा है।
संभवत: यह संक्रमण के कारण है। जिन परिस्थितियों में नवजात मिला है, उसमें यह आशंका और प्रबल हो गई है। कुछ जांच कराई हैं, जिससे यह पता लग जाएगा कि संक्रमण किस स्तर का है। ग्लूकोज व एंटीबायोटिक उसे दिए जा रहे हैं।
इस बीच बच्चे के सर्वाइवल को लेकर भी तमाम सवाल लोगों के मन में तैर रहे हैं। क्योंकि वह हाई रिस्क संक्रमण के बीच कई दिन तक भूखा रहा। अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक का कहना है कि भूखे रहने पर शरीर दूसरे तरीके से ऊर्जा लेना शुरू कर देता है। शरीर लिवर में स्टोर ग्लाइकोजन का इस्तेमाल करता है।
जिंदा रहने के लिए ऊर्जा चाहिए, जो शरीर में पहले से मौजूद ग्लूकोज से मिलती है। अगले चरण में शरीर फैट व प्रोटीन का इस्तेमाल कर ग्लूकोज की जरूरत को पूरा करता है। पर प्रोटीन को तोड़ने की प्रक्रिया में शरीर अपने ही मसल मास को खत्म करना शुरू कर देता है, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। कुछ दिन बाद इसका असर दिख सकता है। फिर भी यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।