उत्तराखंड

उत्तराखंडः तीसरी आंख का पहरा 8 ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन तो खुद कटेगा चालान, आएगा मैसेज

उत्तराखंड में वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। प्रदेश अब एएनपीआर यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे के दायरे में होगा। कई जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगाया गया है, वहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आएगा। 8 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना हो जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम (ए.एन.पी.आर) का शुभारंभ किया है। इससे प्रदेश के प्रमुख मार्गों में यातायात के नियमों के अनुपालन एवं कर अपवंचन संबंधी प्रकरणों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ए.एन.पी.आर कैमरे लगाने की जहां भी आवश्यकता पड़ रही है उन स्थानों का चयन कर वहां इसकी सुविधा उपलब्ध करायी जाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यह एक अच्छी शुरूआत है। ए.एन.पी.आर कैमरे लगने से लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि ए.एन.पी.आर कैमरे के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कैमरे में अभी शुरूआती चरण में जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनको चेतावनी के एस.एम.एस भेजे जाएं।

इन 8 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना होगा। इनमें हेलमेट नहीं पहनना, सीट बेल्ट नहीं लगाना, ओवर स्पीडिंग, स्टॉप लाइन वॉयलेशन, रॉग साइड ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, वाहन चलाते मोबाइल पर बात और ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन शामिल है। 90 दिन के अंदर जुर्माना जमा नहीं करने पर वाहन सॉफ्टवेयर से गाड़ी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं बनेगा और बीमा भी नहीं होगा। इसके साथ ही खरीद-बिक्री पर भी रोक लगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button