
एक युवक शादी का झांसा देकर एक साल तक युवती से दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब उससे शादी के लिए के लिए कहा तो आरोपित अब शादी करने से मना कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि भगवानपुर कस्बा निवासी सुमित से उसकी पिछले एक साल से दोस्ती थी।
एक साल पहले सुमित ने उससे शादी करने की बात कही थी। युवती ने बताया कि वह और उसके स्वजन भी शादी के लिए सहमत हो गए। इसी बीच आरोपित ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। धीरे-धीरे एक साल बीत गया। अब जब युवती ने सुमित पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो सुमित बहानेबाजी करता रहा।
बताया कि इसके बाद आरोपित उसे एक होटल ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने उसका फोन तक उठाना बंद कर दिया। एक दिन जब उसने कस्बे में जाकर सुमित से इस बारे में पूछा तो उसने शादी से इन्कार करते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है।