उत्तराखंड सराकर जल्द अयोध्या में राम मंदिर के निकट राज्य अतिथि गृह बनाएंगी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निकट राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए उत्तराखंड ने अपर सचिव प्रताप शाह की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया है। यह समिति जल्द ही जमीन की तलाश के लिए अयोध्या जाएगी। इसके बाद सरकार को अपना प्रस्ताव देगी।
दरअसल, लंबे समय से धामी सरकार अयोध्या में राम मंदिर के निकट राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए कोशिश कर रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नोडल और सह नोडल अफसर नियुक्त कर दिए हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य अतिथि गृह के इस काम को परवान चढ़ाने के लिए अपर सचिव प्रताप शाह को नोडल अफसर नियुक्त किया है।
राज्य सरकार ने प्रताप शाह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में एक से डेढ़ एकड़ जमीन पर यह अतिथि गृह बनेगा। यह समिति जल्द ही भूमि की तलाश के लिए अयोध्या जाएगी। वहां जमीन और उसका मूल्य देखकर प्रस्ताव तैयार करेगी। राज्य सरकार उस पर निर्णय लेगी।
प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद सरकार अयोध्या में अपना गेस्ट हाउस बनाएगी। माना जा रहा है कि भव्य राम मंदिर बनने के बाद देश-दुनिया से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ सकती है। इसी नाते राज्य सरकार भी वहां अपना अतिथि गृह बनाना चाहती है।